Computer Kya Hai हिंदी में जानकारी - What is Computer in Hindi

Computer kya hai in Hindi, अगर Computer के बारे में बात करे तो, 'Computer' English के “Compute” शब्द से लिया गया है जिसका मतलब “गणना करना” होता है। Computer एक ऐसा Electronic Device है, जो किसी User के द्वारा Input किए गए Data को किन्हीं विशेष निर्देशों के मुताबिक प्रक्रिया करके सूचनाओ को Result के रूप में देता हैं।

What is Computer in Hindi?

Computer एक Programmable Electronic Machine है, जो Electronic Devices से मिलकर बना होता हैं। Computer किसी Software या Hardware Program द्वारा दिए गए Instructions के आधार पर process, calculate और Operate करता है।

what is computer in hindi - computer kya hai

Computer किसी Input Device के जरिए Raw Data को Accept कर उसे दिए गए निर्देशों के साथ Processes करता हैं और उसका Output देता हैं। Computer की सबसे बड़ी ख़ूबी उसकी Storage Capability होती हैं जिसके जरिए Saved Information को जरूरत होने पर निकाला और इस्तेमाल किया जा सकता हैं।
Computer किसी User के द्वारा Input किए गए डाटा को Process कर, उसके लिए परिणाम को Output के रूप में देता हैं। 
किसी भी Computer को उसकी Computing power, Capacity, Size और Mobility जैसे कारकों (factors) के अनुसार Classified किया जाता है।

Computer में दो Basic Element होते हैं:-

➥ Hardware: Physical Body जिसमें Computer का Processor, Memory, Storage और कई तरह के अन्य Peripheral devices आते हैं।

➥ Software: Operating system(OS) और Applications Software, एक तरह के Program (Set of  Instruction) जो किसी कार्य को करने मदद करते हैं।

 इसे भी पढ़ें:  ➧ Types of Computer Networks

Characteristics of Computer in Hindi:

Computer की कुछ विशेष Characteristics निम्न प्रकार से है:-

Types of Computer in Hindi:

Computer's को आमतौर पर उनके आकार और शक्ति द्वारा वर्गीकृत किया जाता है, Computer के Types हैं:-

-----------------------------
आप हमें ज़रूर बताए कि आपको "What is Computer in Hindi" कैसा लगा? कोई सुझाव हो तो Comment करे और आप इसे अपने Friends के साथ जरूर शेयर करें।

Labels: ,