Star Topology क्या हैं ..?(What is Star Topology Network)

Star Network Topology सबसे ज्यादा Use होने वाला Common Computer Network Topology है।  ये एक Local Area Network (LAN) होता है, जिसमे सारी Nodes Directly एक Common Central Computer, Hub or Switch से जुड़ा होता  है | Network की हर Node Indirectly एक दूसरे से जुड़ी होती है।

यह दिखने में Star की तरह होता है इस लिए इसे Star कहा जाता है इस Network में एक Host Computer होता है जिसे सीधे अलग अलग Computer से जोड़ दिया जाता है।  Local Computer आपस में एक-दुसरे से नही जुड़े होते हैं इनको आपस में Host Computer द्वारा जोड़ा जाता है।  Host Computer ही पूरे Network को Control करने काम करता है।

star-topology


Star Topology के लाभ (Advantages of Star Topology):

Star Topology के विभिन्न लाभ इस प्रकार से हैं:-

Star Topology से हानि (Disadvantages of Star Topology:

Star Topology के विभिन्न नुकसान इस प्रकार से हैं:

Labels: ,